



जालौन/ 9 अक्टूबर 2022, दिन रबिबार को जालौन औरईया रोड़ पर स्थित महिंद्रा रिसोर्ट , पर बुंदेलखंड गुर्जर महासभा की अति आवश्यक बैठक होने जा रही है। जिसमें गुर्जर समाज द्वारा कुछ मामलों में बिस्तार से गहनता पूर्वक बिचार बिमर्श होने के साथ बर्तमान अध्यक्ष जी के कार्यकाल पर मंथन होगा । जिसमें गुर्जर समाज के सभी लोगों की बिचारधारा से कुछ आगे के लिए निर्णय लिया जाना है। अतः गुर्जर समाज के सभी लोगों से बिन्रम निबेदन है कि आप कृपा करके अधिक से अधिक संख्या में आने की कृपा करें।
सूचना प्रदान कर्ता,
राघवेंद्र सिंह गुर्जर एडवोकेट,।उरई।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320