



झांसी/पूछ :: रविवार को दोपहर के समय एक महिला को सांप के काटने से हुई मौत क्षेत्र के ग्राम चितगुया निवासी श्रीकुवर 52 पत्नी पर्वत कुशवाहा को सर्प ने उस समय काट लिया जब महिला अपने खेत को देखने के लिए गई हुई थी जिसकी सांप के काटने से मौत हो गई बताया गया है की महिला अपना खेत देखने के बाद वापस घर के लिए आ रही थी जिसे विषैले सर्प ने काट लिया खेतों के आसपास कार्य कर रहे किसान मजदूर आदि मौके पर पहुंचे परिजनों को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे ग्रामीण एवं परिजनों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ में भर्ती कराया यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया मृतका के दो पुत्र हैं जो बहार मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण कर रहे जबकि मृतका पति के साथ खेती के कार्यों में हाथ बटाती थी!
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320