



झांसी/मोंठ, पूर्व दस्यु सम्राट बागी मलखान सिंह जालौन जिले के, सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उरई ,उदय सिंह पिंडारी के निधन पर सभा में शोक श्रद्धांजलि व्यक्त करने जा रहे बागी मलखान सिंह के आने की सूचना समर्थकों को मिलने पर उनके स्वागत हेतु पूंछ हाईवे मार्ग पर एक होटल पर उनके समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित हो गये। उक्त अवसर पर क्षत्रिय भगवान दास परिहार पूंछ, स्थित हाई मार्ग, होटल पर आयोजित कार्यक्रम में मोंठ के बरिष्ठ पत्रकार कोमल सिंह परिहार, श्यामबाबू परिहार फतेहपुर स्टेट, संजय खरे फतेहपुर स्टेट ,कुलदीप परिहार, अरुण परिहार पूंछ, धर्मपाल सिंह परिहार,लभेरा, इंद्रपाल खक्कल धीरज गोस्वामी, आदित्य गोस्वामी, राहुल गोस्वामी ,अनिल नामदेव पनारी, सहित उपस्थित लोगों ने उनका माल्यार्पण कर तिलक लगाकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर क्षत्रिय खंगार परिहार समाज के लोग बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320