



रामेश्वर गुर्जर, सहायक अभियंता कालीसिंध थर्मल झालावाड़ से जयपुर मुख्यालय स्थानांतरण होने पर देवसेना परिवार होटल विशाल पैलेस इमली गेट झालरापाटन झालावाड़ माला साफा मिठाई तिलक लगा कर भव्य स्वागत किया। देवसेना के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री देवकरण गुर्जर, देव सेना के जिला कोषाध्यक्ष पूरीलाल गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर करमेखेड़ी, रामलाल पटवारी, ओम प्रकाश गुर्जर थर्मल , राजेश परिहार ,महेश परिहार, कन्हैया लाल गुर्जर निमोदा, जुझार सिंह गुर्जर, प्रकाश, आदि उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320