June 3, 2023 7:14 PM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
June 3, 2023 7:14 pm
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन।

झांसी / मोंठ, जिला झांसी की तहसील मोंठ के थाना पूँछ क्षेत्र के ग्राम अमरौख निवासी पत्रकार भारत नामदेव ने बताया कि वह लाइव चैनल की मीटिंग में 2 दिन के लिए लखनऊ गये थे। उसके घर के सामने रहने वाली सीमा पत्नी शिवपूजन द्वारा झूठी शिकायत पूँछ थाने में कर दी,कि मेरे घर में घुसकर मेरे साथ भारत नामदेव द्वारा मारपीट की गई है। जब वह घर लौटा तो उसके घर पुलिस पहुंच गई और बताया कि सीमा द्बारा मारपीट की शिकायत की गई है। उक्त बात की जानकारी  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ स्नेहा तिवारी एवं उप जिलाधिकारी मोंठ जितेंद्र सिंह वीरवाल को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच कराकर झूठी रिपोर्ट करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

पत्रकार भारत नामदेव के अनुसार  मेरे घर के सामने रहने वाली महिला द्वारा सीसी रोड पर अतिक्रमण किया गया जिसका विरोध उनके ही परिवार एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के द्वारा किया गया जिस पर महिला के ससुर द्वारा कुछ अतिक्रमण हटाया गया था। उसी रंजिश के कारण महिला द्वारा पत्रकार के खिलाफ थाने में साजिश रच कर झूठी शिकायत दे दी गई। पत्रकार भारत के अनुसार उसके  घर पर सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस जांच करें। महिला सीमा उसके पति, किसी भी तरह से षड़यंत्र कर मुझे एवं मेरे परिवार को गांव या गांव से बाहर किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचा सकते हैं एवं झूठा फसा सकते है। भारत ने जान-माल की सुरक्षा हेतु आला अधिकारियों से गुहार लगाई है।

इस मौके पर संगठन के तहसील अध्यक्ष मोठ इकबाल अहमद एवं नगर अध्यक्ष विशाल सिंह उर्फ आकाश एवं संगठन के सदस्यरानू पांडे, इदरीश बाबा,अन्नू पाठक, नीलेश समेत भारत नामदेव सहित अन्य पत्रकार ज्ञापन देने में साथ रहे।

 

 

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

9454933320

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]