



दतिया/ मध्य प्रदेश, दतिया जिला मुख्यालय पर प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 6 बजे रंजिश के चलते पिता पुत्र ने एक युवक को घेर कर गोली मार दी। बताया गया कि घटना को अंजाम देने वालों ने पहले एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और उसे कट्टे । तमंचा।से गोली चला दी जो युवक के पेट मे लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। कुछ लोगों के अनुसार दतिया के तलैया मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय युवक भूरे उर्फ सकील खान का बाँसपूरा मोहल्ला निवासी सकूल खा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगो के मुताबिक शाम करीब 6 बजे जब भूरे घर के बहार राईन मस्जिद के पास खड़ा हुआ था। तभी आरोपी सकूल अपने दो बेटे फईम और नईम के साथ आया और भूरे की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल उसे पेट मे गोली मार भाग निकले। इस के बाद आस पड़ोस के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसे प्राथमिकी जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में मृतक युवक को देख जमकर हंगामा किया। इस पर अस्पताल चौकी प्रभारी भदोरिया ने उन्हें समझाया । वही एस,डी,ओ, पुलिस प्रियंका मिश्रा के अनुसार गोली लगने से युवक की मौत हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी परिजनों के बयान नहीं हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए कहा कि आरोपी की तलाश जारी है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320