



पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे रोड ग्राम सेसा के पास स्कूली बच्चों से भरी एक बस मूंगफली बाली थ्रेसर से टकरा गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में स्कूली बच्चों को नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता है कि दोपहर करीब 3:00 बजे कस्बा पूंछ के बाबई रोड स्थित एक इंटर कॉलेज कि बस स्कूली बच्चों को बैठाकर ग्राम महाराजगंज ढेरी, ईगुई,ढेरा आदि छोड़ने जा रही थी। ग्राम सेसा के पास हाईवे रोड किनारे एक ट्रैक्टर ट्राली मूंगफली के थ्रेशर को लगाकर खड़ा हुआ था। ओवरटेक करने के दौरान बस ने थ्रेसर में पीछे से टक्कर मार दी। अचानक हुई दुर्घटना से बस में सवार बच्चों में हड़कंप मच गया। सीट पर बैठे बच्चे बस की केबिन में आपस में टकरा गिर गए। दुर्घटना से छोटे-छोटे बच्चे भयभीत हो गए। लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी। काफी देर तक बस चालक एवं ट्रैक्टर चालक में वाद विवाद होता रहा। इसके बाद स्कूली बस बच्चों को लेकर उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ने चली गई। बताया जाता है कि कस्बा पूंछ में प्राइवेट विद्यालयों में लगी बसों के चालक लापरवाही पूर्वक बस चलाते हैं। बच्चों की सुरक्षा पर उनका ध्यान नहीं रहता है। तेज रफ्तार बस से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विगत दिनों कस्बा पूंछ की विनायक पब्लिक स्कूल की बस से चालक की लापरवाही से एक 13 वर्षीय बच्ची की बस से गिरकर मौत हो गई थी। लेकिन स्कूल संचालक एवं बस ड्राइवर अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन उदासीन बना हुआ है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320