



समथर / झांसी ,नगर में पीपरी बस स्टैंड के पास स्थित जलकल विभाग का पंम्प हाउस नंबर 1 बना हुआ है। उक्त पंप हाउस को पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित करने के लिए विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर रखा गया है । उक्त बिधुत ट्रांसफार्मर रात में अचानक पूरी तरह से खराब हो जाने के कारण उससे विद्युत सप्लाई आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई जिसके कारण नगर में पेयजल आपूर्ति का गंभीर संकट पैदा हो गया है ।जल संस्थान के कर्मचारी के अनुसार ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना नगर में पदस्थ विद्युत विभाग के अवर अभियंता को दे दी गई है । पम्प हाउस नंबर 1 की बिधुत सप्लाई बंद रहने से पानी की टंकी नहीं भर सकेगी और न ही पीने के पानी की सप्लाई नगर में होगी जिससे नगर वासियों को त्योहार के अवसर पर पानी की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो गई है। नगर बासियों ने पीपरी बस स्टैंड के पास स्थित पंप हाउस नंबर 1 के खराब बिधुत ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने की मांग की है एवं जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है उस समय तक ट्राली पर रखे हुए विद्युत ट्रांसफार्मर से आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने की मांग की है जिससे दीपावली जैसे त्यौहार पर पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे।
समथर से मानवेन्द्र सिंह ध्रुव गुर्जर
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320