



दतिया/भांडेर:: कृषि विभाग ने भांडेर अनुभाग के कृषकों को रवि की बुवाई हेतु उन्नत किस्म के सरसों के प्रति बैग वजन 2 किलोग्राम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद भांडेर अध्यक्ष प्रतिनिधि बलदेव यादव के हाथों वितरित करवाए यह कार्यक्रम दतिया रोड शुक्ला गार्डन पर आयोजित किया गया कृषि विभाग का दावा है कि उसने 15 सौ किसानों तक उन्नत बीज के बैग पहुंचाए हैं 2 किलो वजन के इस बीज का बाजार मूल्य रुपया 250 है तथा 2 बीघा जमीन पर बुबाई हेतु पर्याप्त बताया गया है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320