



भांडेर के पूर्व विधायक एवं भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोंदन में पहुंचकर गोंदन सरकार हनुमान मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय मानस प्रवचन समारोह के समापन अवसर पर उपस्थित होकर हनुमान जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित धर्माचार्य एवं प्रवचन करने आए विद्वानों को माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
इस अवसर पर मानस मर्मज्ञ विद्वानों ने भगवान श्री राम के विभिन्न चरित्र के पहलुओं पर व्याख्यान किया । इस अवसर पर धर्म ध्वजाचार्य जी महाराज,सुश्री राधिका चतुर्वेदी मिर्जापुर, राघवेंद्र नायक अयोध्याधाम द्वारा प्रवचन किए गए । कार्यक्रम मैं स्वर्गीय महावीर प्रसाद महाराज के पुत्र महंत सोनू महाराज ने भी जनमानस को आशीर्वाद प्रदान किया । सभा का संचालन बृज मोहन शर्मा द्वारा किया गया
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष पन्नालाल यादव, रामसहाय यादव,राम नारायण यादव, डॉक्टर बादाम सिंह यादव,डॉ धर्मेंद्र यादव, सरवन यादव, दिनेश यादव सरपंच, सुरेश यादव, पप्पू चौबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, पूर्व महामंत्री नारायण सिंह यादव, कैलाश यादव, उत्तम सिंह पटेल ,वीरसिंह बाबा, विकास शर्मा, विवेक साहू, पवन यादव शहीद क्षेत्रीय नागरिक एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320