



झांसी/ पूंछ, जिला झांसी के थाना पूंछ क्षेत्र में एक बड़े अपहरण कांण्ड का खुलासा होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विहार , के जिला भोजपुर के थाना कोइलावर के रहने वाले एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में जिला झांसी के थाना पूंछ, के पास से फतेहपुर जाने वाली सड़क पर स्थित एक कृषि फार्म से अपहृत बरामद किया गया। मोंठ कोतवाली क्षेत्र के , जिला मुख्यालय झांसी क्षेत्र के लोगों की संलिप्तता होने की चर्चा है। उक्त कृषी फार्म कस्वा पूंछ के ब्यक्ति का है और उसे तीन साल के लिए जुताया गया। लीज पर दिया गया है। झांसी जिले के बरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ,एस ओ जी टीम, एवं पूंछ पुलिस बल को बड़ी सफलता हासिल कर बहुत बडे मामले का पर्दाफाश कर घटना को अंजाम देने वालों को कानून के हबाले करने का कार्य किया है जिसकी लोगों ने प्रशंसा की है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320