



पूंछ ::मंगलवार की रात कस्बा पूंछ में अज्ञात चोरों ने जमकर तांडव मचाया ।एक साथ तीन स्थानों पर चोरी कर पुलिस को चुनौती दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों में घटना की फोटो रात्रि 2:00 बजे से 2:45 तक मिली। चोरों ने सर्वप्रथम कस्बा पूंछ के मेन रोड पेट्रोल पंप के सामने मां अष्टभुजी मंदिर का चोरों ने ताला तोड़कर चांदी का छत्र एवं आभूषण चोरी कर ले गए, जबकि मंदिर के मेन गेट सहित दो ताले लगे हुए थे। चोरों ने दोनों ताले तोड़कर मां अष्टभुजा माता की मूर्ति के ऊपर लगा करीब 100 ग्राम का चांदी का छत्र व 8000 नगदी सहित अन्य आभूषण ले गए ।इसके बाद दूसरी घटना मंदिर के सामने पेट्रोल पंप के बगल में स्थित राहुल साहू की दुकान का ताला तोड़कर गुल्लक से 8000 रुपए चोरी कर ले गए। तीसरी घटना ग्राम सिकंदरा स्थित देसी शराब के ठेका का ताला तोड़कर ठेका पर रखी स्कैन मशीन व नगदी रुपए चोरी कर लिए ।एक साथ हुई तीन चोरियों से कस्बा वासी दहशत में है। दिन रात पुलिस का गस्त रहता है इसके बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक रात्रि करीब 2:00 बजे बाइक से अष्टभुजी माता मंदिर आते हैं। और करीब 45 मिनट चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग गए।
पूंछ से बिकास अग्रवाल
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320