



उत्तर प्रदेश के जिला जालौन के ग्राम व पोस्ट हयेरी निवासी ने अवगत कराया है कि उसका भतीजा मयंक लाक्षाकार पुत्र देवचरण लाक्षाकार जोकि कानपुर के थाना काकादेव में रहता है ।वह अपने चाचा लालू लाक्षाकार के यहां उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में आया था । उसकी उम्र 18 वर्ष है ,रंग सावला है, लंबाई साढ़े 5 फुट के लगभग है ।
दिमाग से कुछ कमजोर मंदबुद्धि है ।अगर किसी व्यक्ति को यह लड़का मिल जाए तो
मोबाइल नंबर
84 2350 40 41 एवं 8090 1140 86 पर सूचना देकर सहयोग करने का कष्ट करें।