



समथर /झांसी , पराली जलाने के मामले में समथर थाना क्षेत्र के दो ग्रामों के पांच किसानों उप संभागीय कृषि अधिकारी मोठ ने पांचों किसानों के बिरुद्ध थाना समथर में मुकदमा पंजीकृत कराया है । उप संभागीय कृषि अधिकारी मोठ सुखनन्दन ने मौजा चिरगांव खुर्द के गाटा संख्या 335 में एक हेक्टेयर में पराली जलाने पर ग्राम चिरगांव खुर्द निवासी झन्नू, रामप्रकाश,मूलचन्द एवं 24 बैजल कोठी ग्वालियर निवासी लक्ष्मीनारायण के बिरुद्ध तथा मौजा बसौना में गाटा संख्या 226/3104 में एक हेक्टेयर में पराली जलाने पर ग्राम बसौना निबासी सर्बेश नारायण के बिरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है । स्थानीय पुलिस ने पांचों किसानों के बिरुद्ध धारा 181,268,269,278,290,291,आई पी सी एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धारा 15 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320