



समथर/ झांसी, नगर के जिया टैलेंट डे बोर्डिंग विद्यालय में सिखों के महान नौवें गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मंजरखान खानबहादुर ने गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र ,छात्राओं, ने पुष्प अर्पित किये। मंजर खान खानबहादुर ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि औरंगजेब ने उनको सिख धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव डाला था लेकिन गुरु तेग बहादुर जी उसके दबाव के आगे नहीं झुके उन्होंने धर्म परिवर्तन की बजाय शहादत को चुना उन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान से सभी के लिए धार्मिक स्वतंत्रता का बड़ा संदेश दिया। वही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु तेग बहादुर को हिंद की चादर इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने गुरु नानक के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए देश में कश्मीर और असम जैसे स्थानों की लंबी यात्रा की अंधविश्वासों की आलोचना कर समाज में नये आदर्श स्थापित किये। गुरु तेग बहादुर ने आस्था विश्वास और अधिकार की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी शहादत दुनिया में मानव अधिकारो के लिए शहादत थी ।इसलिए उन्हें सम्मान के साथ हिंद की चादर कहा जाता है। उक्त अवसर पर ध्रुव गुर्जर, प्रदीप दुबे, समीर नीखरा ,अमित सेन ,डॉक्टर आलम श्रीलक्ष्मी नयपर् ,निशी ,शिवि ,आयुषी गुप्ता, रूबी पाल, नवाजिश खान, आमिर खान ,कृष्णकान्ति, समीक्षा एवं विद्यालय परिवार छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा इकरा खान छात्र श्रीयश गुप्ता ने किया।
समथर से मानवेंद्र सिंह धुव्र गुर्जर
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320