



ग्वालियर मुरैना /मध्य प्रदेश , लंबे समय से मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग एवं राजस्थान के जिला धौलपुर आदि जगहों पर दस्यु गुड्डा गुर्जर का नाम चंबल में सुनाई देता रहा है । विगत दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुड्डा गुर्जर को लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि किसी भी तरह से चंम्वल संम्भाग के गुड्डा गुर्जर को पकड़ना है। उसी समय से मध्य प्रदेश के बहुत से मध्य प्रदेश पुलिस बल के बरिष्ठ अधिकारी ग्वालियर मुरैना पुलिस बल के साथ लगातार गुड्डा गैंग को समाप्त करने की दिशा में मजबूत सकारात्मक प्रयास करते रहे । ग्वालियर पुलिस द्वारा गुड्डा गुर्जर के गैंग का पीछा करते हुए भवंर पुरा तक पहुंचना और वहां दुसरी तरफ से मुरैना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गुड्डा गैंग से पुलिस बल की मुठभेड़ हुई जिसमें गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की इस तरह से वर्तमान में चंबल में अब कोई बहुत बड़ा गैंग नहीं रह गया।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320