



दतिया/मध्य प्रदेश, नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी दतिया के, एल ,भगोरा के मार्गदर्शन में व्रत्त दतिया (ब) प्रभारी सुश्री ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक के द्वारा अवैध शराब के बेचने के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
ममता पत्नी अखिलेश कंजर, उम्र 19 वर्ष, निवासी गढ़ी कंजर डेरा से बड़ौनकला तिराहे पर 05 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा,
पूजा पत्नी अखिलेश कंजर, उम्र 25 वर्ष, निवासी प्रकाश नगर कंजर डेरा से स्टेशन के पीछे, दिनारा रोड, दतिया पर 04 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा,
सैमई की पुलिया पर 12 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा,
खाद गोदाम के पीछे, गोराघाट पर 14 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा,
जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें कुल 35 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त अबैध शराब का अनुमानित मूल्य 5250 है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320