



भांडेर। भांडेर न्यायालय मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश सगर और उनकी पत्नी मजिस्ट्रेट रुचि गोलस सगर की कार भांडेर-दतिया मार्ग आड़े गोला के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जाता है कि मजिस्ट्रेट दम्पत्ति भांडेर से दतिया जा रहे थे। कार जब आड़े गोला के पास पहुंची तो एकाएक सामने आयी गाय को बचाने के फेरे में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना शाम साढ़े 7 बजे के आसपास की बताई जाती है। इस हादसे में दोनों सुरक्षित बताए जाते हैं।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320