



मध्यप्रदेशभिण्ड::आर्यन हत्याकांड के मुख्य आरोपी के स्कूल पर चला बुलडोजर।भिंड में पुलिस प्रशासन द्वारा आर्यन हत्याकांड के मुख्य आरोपी के स्कूल पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया। वहीं, मृतक के पिता ने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। मध्य प्रदेश के भिंड में एक बार फिर आरोपी के स्कूल पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है। दरअसल, जिले में चर्चित आर्यन हत्याकांड के मुख्य आरोपी के स्कूल पर आज पुलिस, प्रशासन की उपस्थिति में बुलडोजर चलाया गया। बता दें कुछ दिन पहले तहसीलदार ने भवन निर्माण सहित अन्य अनुमतियों को लेकर नोटिस चस्पा किया था। जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रशासन ने स्कूल को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की। दरअसल, मृतक आर्यन के पिता ने सभी आरोपियों के मकानों को तोड़ने और सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320