June 3, 2023 7:42 PM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
June 3, 2023 7:42 pm
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

जमींदोज हो गया नोएडा का ट्विन टावर, चंद सेकंड में गिरी 32 और 30 मंजिला इमारत

 

नोएडा. नोएडा के ट्विन टॉवर को विस्फोट से धवस्त कर दिया गया है। इस बिल्डिंग को विस्फोट करके उड़ा दिया गया, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आज दोपहर 2:30 बजे ये दोनों टॉवर जमींदोज हो गए. इस काम में मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग और दक्षिण अफ्रीकी सहयोगी जेट डिमोलिशन को लगाया गया था. 32 मंजिला एपेक्स व 29 मंजिला सियान टॉवर में 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर रिमोट के जरिए विस्फोट कराया गया. विस्फोट के दौरान एहतियात के तौर पर आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया था।

लगभग 100 मीटर ऊंचे टावर को विस्फोट कर चंद सेकेंड में धराशायी कर दिया गया. टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया. टावर गिराए जाने के कुछ मिनट बाद आसपास की इमारतें सुरक्षित नजर आईं. ट्विन टॉवर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंचे ढांचे थे।

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]