



झांसी/ दिल्ली ं हिमाचल प्रदेश में गुर्जर समाज का सभी तरह से सहयोग करने के लिए तुग़लकाबाद दिल्ली में दिवाकर एडवोकेट विधुडी के निवास पर एनसीआर क्षेत्र के गुर्जर समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमें गुर्जर समाज को दिशा एवं सभी तरह से सहयोग करने वाले गणमान्य लोगों ने हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा गुर्जर समाज के आरक्षण के साथ छेड़खानी के विरोध में पंचायत की और एक सुर में हिमाचल के गुर्जर भाइयों की समर्थन देने का फैसला किया । उपस्थित गुर्जर समाज में तय हुआ कि हिमाचल सरकार द्वारा हिमाचल के गुर्जर भाइयों के साथ न्याय नहीं किया तो पूरे देश का गुर्जर समाज हिमाचल की भाजपा सरकार का विरोध करेगा और 21 तारीख को होने वाली हिमाचल गुर्जर समाज की रैली में दिल्ली एनसीआर के लोग शामिल होंगे ।आवाज दो हम एक है ।रविन्द्र भाटी एडवोकेट,राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद इस अवसर पर नेपाल कसाना, अमित राणा ,दिवाकर विधूड़ी एडवोकेट, अनिल कसाना, सुरेंद्र भाटी ,रोमी भाटी, गौतम अवाना ,राजवीर पिलवान, अनिल कसाना , आदि सहित बहुत से सजातीय गुर्जर बन्धू उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक