April 1, 2023 5:57 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
April 1, 2023 5:57 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

श्री दिवाकर बिधूड़ी जी द्वारा अथक प्रयास परिश्रम से गुर्जर महोत्सव 2022 दिल्ली में 23-24 दिसंबर को होगा, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीटिंग संपन्न हुई।

 

गुर्जर महोत्सव -2022 दिल्ली”

दिनांक 23-24 दिसंबर 2022.

कार्यक्रम स्थल  – सूरजकुंड मेला ग्राउंड.

दिल्ली::गुर्जर समाज के लिए तन मन धन से समर्पित सम्माननीय दिवाकर बिधूड़ी जी द्वारा अथक परिश्रम से “गुर्जर महोत्सव-2022 दिल्ली” समारोह के लिए श्रीमान रोमी भाटी जी, संचालक CBR Hospital आयानगर दिल्ली के आफिस में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिटिंग संम्पन्न हुई जिसमें आगामी कार्यों व कार्यक्रम की रूपरेखा पर बिस्तार से बार्ता हुई। राजेश जी समारोह का लोगों , डिज़ाइनिंग , वेबसाइट आदि ज़िम्मेदार एजेंसी को काम दिया हुआ है।

2. बैंक में चालू खाता खोलने के लिए डाक्यूमेटेशन का कार्य पूरा हो चूका है। ओपन होने में तीन चार दिन का समय लगेगा।

3.कार्यकारिणी समिति गठन किया जा रहा है।

4. मिटिंग की जानकारी अग्रिम बताई जाती है, इसी ग्रुप पर समय स्थान बताया जाता है।

5. रोमी भाटी जी समितियों के गठन का कार्य करेंगे।श्रीमान नेपाल सिंह कसाना जी फ़ायनेंस कमेटी के मुखिया है नेपाल सिंह कसाना जी व रोमी भाटी जी सभी प्रकार के निर्णय करने के लिए अधिकृत भी है।

गुर्जर समाज के दानवीर , बुद्धिजीवी नेपाल सिंह कंसाना जी सहित गुर्जर समाज के अन्य अनमोल रत्न उपस्थित रहे। सभी लोगों ने देश,बिदेश में रहने वाले गुर्जर समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

#एडवोकेटदिवाकरबिधूडीगुर्जर🌹🙏।

 

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]