



आज दिनांक 29/07/2022 को थाना परिसर गुरसरांय में स्टूडेण्ट पुलिस क्रेडिट प्रोग्राम (SPC) के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से आई हुई बालिकाओं को अरुण कुमार तिवारी थानाध्यक्ष गुरसरांय द्वारा थाना परिसर में बैठाकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध सम्बन्धित अभियान- मिशन शक्ति अभियान, एंटी रोमियो अभियान, साइबर क्राइम, डायल-112, यातायात व सड़क सुरक्षा नियम, पुलिस जनता के आपसी व्यवहार, आपसी सौहार्द, पुलिस द्वारा अपराधों पर नियंत्रण, अपराधों को रोकने में आम नागरिकों की भूमिका, महिलाओ ओर बच्चों के साथ होने वाले अपराधों, ग्राम मुहल्ले में होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी एवं निदान, नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटना में आम नागरिकों की भूमिका, व्रद्धों के प्रति कर्तव्यों आदि के बारे में विस्तृत देते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर देकर जागरूक किया।
इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजूलता स्वर्णकार, एस•पी•सी• प्रभारी राजकीय बलिका इंटर कॉलेज श्रीमती अंजनी राठौर, उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर आदित्य सिंह, कांस्टेबल सुधांशु, कांस्टेबल हरीश गौतम, महिला कांस्टेबल राधेश कुमारी, महिला कांस्टेबल गुड़िया पटेल, महिला कांस्टेबल कुन्ती कुमारी, महिला कांस्टेबल अनीशा राजपूत उपस्थित रहे।
गुर्जर महेन्द्र सिंह नागर