March 30, 2023 4:59 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 4:59 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

ताजिया जुलूस को देखते हुए अधिकारियों ने किया जुलूस के रूट का भ्रमण….

 

जालौन कोंच ंंं आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर अधिकारियों द्वारा सोमवार की देर शाम ताजिया जुलूस रूट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि जुलूस के दौरान कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है। अधिकारियों के साथ मुस्लिम धर्मगुरु भी रहे जिन्होंने अधिकारियों को पूरा रास्ता दिखाया और जहां जहां दिक्कतें आ सकती हैं वे स्थान चिन्हित किये गये।

आगामी नौ अगस्त को होने वाले मोहर्रम के त्योहार पर कस्बे में ताजियों का जुलूस निकाला जाना है। जुलूस का रूट पहले से ही निर्धारित है लिहाजा इसमें कोई तब्दीली तो होनी नहीं है लेकिन ढीली बिजली की तारों या रूट पर पड़ने वाले पेड़ों की बढ़ी शाखाएं जो जुलूस के दौरान दिक्कत दे सकते हैं, की समस्या को समय रहते दूर कर लेने के इरादे से एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह व सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने कोतवाली पुलिस के साथ सोमवार की देर शाम ताजिया जुलूस रूट का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ साथ चल रहे शहर काजी वशीर उद्दीन, हाजी रहम इलाही कुरैशी आदि उन्हें बताते चल रहे थे कि कहां बिजली की तारों या पेड़ों की बढ़ी शाखाओं से दिक्कत हो सकती है, ऐसे सभी प्वाइंट्स चिन्हित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जुलूस से पहले सभी चिन्हित स्थानों पर नगर पालिका और विद्युत विभाग की टीमें लगाकर समस्या दूर कर ली जाएगी। इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, सागर चौकी इंचार्ज आलोक पाल, दरोगा नरेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इधर, कसाई मंडी आराजी लेन, अंसारी मस्जिद वाली गली से खेरा चौराहे तक, गिरवर वाली गली से आराजी लेन तक, कारीगर वाली गली से आजाद नगर में चोपड़ा की गली तक, बजरिया में मनोज सभासद के मकान के पास तथा लाला हरदौल वाली गली के तार सही कराने के लिए एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने अधीनस्थों को निर्देश दिये गये।

गुर्जर महेन्द्र नागर प्रधान संपादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]