March 30, 2023 4:23 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 4:23 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,एक को तलाश में जुटी पुलिस

कोंच(जालौन)- नदीगांव थाना अंतर्गत ग्राम डांग मडइय्यन खुजरी में शौच क्रिया को गई महिला के साथ दो लोगों ने खेत में ही सामूहिक रूप से दुष्कर्म कर घायल कर दिया महिला के पति ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

नदीगांव थाने के बीहड़ पट्टी के गांव डांग मडइय्या खुजरी की रहने बाली 25 बर्षीय एक महिला का पति गुजरात में पानीपूरी का धंधा करता है गांव में महिला अकेली रहती है घटना बीती 3 अगस्त की है महिला शाम के समय शौच क्रिया के लिए लोटा लेकर गांव से बाहर खेतो की ओर गयी थी तभी वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने महिला को पकड़कर खेत में गिरा दिया और उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया महिला के विरोध करने पर उसे मारा पीटा भी दुष्कर्म के बाद आरोपित वहां से भाग गए चूंकि महिला का पति गुजरात में था इसलिए वह शिकायत दर्ज कराने थाने डर के मारे नही गई जानकारी होने पर सोमवार को पीड़ित महिला का पति जब गांव बापस आया और थाने पहुँचकर दुष्कर्म की घटना के आरोपित भज्जू तथा रवि कुशवाहा निवासी ग्राम डांग मडइय्यन खुजरीके बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया की आरोपितों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है एक आरोपित भज्जू को गिरफ्तार भी करके जेल भेज दिया गया है दूसरे आरोपित को भी तलाशा जा रहा है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]