



इंदौर बुंदेला धानुक समाज रजिस्टर्ड क्रमांक 14809 व युवा संगठन द्वारा दशहरा मिलन समारोह और वार्षिक साधारण सभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दशहरा मिलन समारोह का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित वरिष्ठजनों, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति ने दशहरा पावन पर्व की एक दूसरे को बधाइयां व शुभकामनाएं दी, और समाज के प्रमुख वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा की भाईचारे से रहे मिलजुल कर ओर संगठित रहें।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भांडेर से पूर्व *विधायक* *श्री घनश्याम पिरोनिया जी,एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता *राष्ट्रीय अध्यक्ष* श्री ए एल मधुराजजी ने की,
कार्यकर्म मे इंदौर जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मण मदेले ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में जितने भी तीज त्योहार हैं हम सबको अपने जीवन को सार्थक करने के लिए कुछ ना कुछ सीख देकर जाते हैं । रावण ने अपने अहंकार के कारण अपना सर्वस्व विनाश कर लिया था । इसलिए समाज बंधु इनसे सीख ले कर अपने अंदर अहंकार को नहीं आने दे । भाई भाईकी तरह मिलकर रहें ,समाज में भाईचारा बनाए रखें ,बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। अपने बच्चों को शुरू से ही रामायण जैसे पवित्र ग्रंथ की शिक्षा दें ,जिससे वे सीखें की परिवार व समाज में रहकर जीवन को कैसे जीना चाहिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित , संरक्षक अशोक मधुराज जी , लक्षमण जी,प्रकाश कांगले,शेरू देसाई, रवि मंदैले,अमर डांडे, अतुल रौडके सहित अनेक समाज बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित थी ।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320