April 1, 2023 5:59 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
April 1, 2023 5:59 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

जालसाज और धोखाधड़ी करने बालों से रहें सावधान । किसी भी अपरिचित को नहीं दें अपना आधार कार्ड और न ही आधार कार्ड नम्बर बतायें

झांसी / समथर,  आम लोगों को जागरूक करने के लिए एक सूचना प्रेषित की गई है कि मोटरसाइकिल पर 2 लोग, लड़के  लैपटॉप लेकर ग्रामों में जाकर लोगों से के,वाई,सी ,अपडेट कराने, पेंशन आदि देखने के बहाने, पेंशन दिलवाने आदि जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने बाली बातों का लालच देकर उनका आधार कार्ड लेते हैं और उनका डाटा फीड कर लोगों के साथ ठगी कर उनके बैंक खातों से पैसा निकालने का काम कर रहे हैं । झांसी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आपके गांव में कोई अपरिचत व्यक्ति आपसे आपका आधार कार्ड मांगता है आपको कोई सरकारी योजना का लाभ दिलाने की बात कहता है तो आप किसी बहाने से उसे रोक रखिए और स्थानीय पुलिस को सूचना दें एवं डायल 112 पर तुरंत सूचना दें ।जिससे उक्त शातिर अपराधी किस्म के लोगों को पकड़ा जा सके और लोगों की जन धन हानि को रोका जा सके।

 

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]