



प्रसिद्ध कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार स्व: दुष्यंत कुमार की जयंती के अवसर पर दुष्यंत स्मृति फाउंडेशन द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अप्लाइड साइंस सभागार में आयोजित “दुष्यंत स्मृति सम्मान समारोह व संगोष्ठी” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू कश्मीर के मा. उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री पदम सिंह, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र सिंह तोमर,मेरठ सहित कार्यक्रम में आये सभी मंचासीन अतिथि जनों का कार्यक्रम संयोजक मंण्डल द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बक्ताओं द्वारा स्मृति शेष कबिता जगत के स्वर्णिम हस्ताक्षर दुष्यंत कुमार के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और काब्य लेखन को सराहा गया।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा. राहुल त्यागी जी, प्रो. श्री संजीव शर्मा जी, प्रो. श्री संजीव सिंघल जी, श्री जबर सिंह जी, श्री आलोक राय जी, प्रो. श्री विग्नेश त्यागी जी, प्रो. श्री शैलेन्द्र शर्मा जी, श्री रामद्दीन जी सहित अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक