



गुर्जर महाराजा मिहिर भोज कॉलेज, दादरी के संस्थापक चौ. रज्जू सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज में आयोजित किये गये
स्थापना दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथ्य के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुते। उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य श्री वीरेन्द्र सिंह जी एवं पूर्व मंत्री श्री नवाब सिंह नागर जी के साथ प्रतिभाग किया एवं चौ. रज्जू सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया एवं उपस्थित छात्रों व लोगों को संबोधित किया।
इस दौरान रेलवे बोर्ड चेयरमैन श्री रमेश रतन जी, जिला संयोजक प्रधान कुलदीप भाटी जी, श्री आजाद प्रधान जी, श्री पवन मावी जी, श्री प्रीतम सिंह गुर्जर जी, श्री यतेन्द्र नागर जी, श्री सुनील भाटी जी, श्री राज सिंह नागर जी, श्री महेश भाटी जी, श्री गजेन्द्र नागर जी, श्री सुखवीर सिंह आर्य जी सहित बहुत से संम्भ्रांत जन उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक