



साहित्य जगत में बुंदेलखंड के गौरव उमाशंकर खरे का मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के पृथ्वीपुर नगर में स्थित रावत गार्डन के विशाल मंच पर ख्यातिनाम साहित्य मनीषी पद्म श्री डाॅ. अवध किशोर जड़िया की अध्यक्षता में महा काव्य दाशरथि राम का गरिमा पूर्ण भव्य विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह का सफल संचालन साहित्य जगत में ख्यातिप्राप्त प्रो. डाॅ. कामिनी सेंवढ़ा ने किया । इस अवसर पर प्रो.. डाॅ. जवाहर लाल द्विवेदी राधौगढ, प्रो. डाॅ. लखन लाल खरे शिवपुरी,
प्रो. डाॅ. वीरेन्द्र निर्झर बुरहानपुर, सहित बहुत से बुद्धजीवीयों, मनीषीयों ने महाकाव्य पर समीक्षात्मक उद्बोधन दिये।। उसके बाद विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न जिसे उपस्थित लोगों ने कबियों की कबिताऐं सुन कर खूब सराहा । इस अवसर पर साहित्य कारों , पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह को सफल बनाने में आशाराम नादान, लाला शैलेन्द्र खरे ,कंज ,पोषक ,उमा शरन आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक संयोजक उमाशंकर खरे ने आभार व्यक्त किया।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320